England cricket team faced a lot of flak for being defensive on Day 4 of the first Test against India. Despite bowling India all out for 337, England decided to not enforce follow-on. India were short by 241 runs, but the visitors decided to set them a target. Speaking after winning the first Test by 227 runs, England skipper Joe Root explained that he decided not to declare the innings because Rishabh Pant was a particular player in his mind who he believes can turn things around in one session.
इंग्लैंड ने कोरोना काल में पहली बार भारत में खेली जा रही पहली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 227 रनों से हरा दिया। चेन्नई में खेले गए इस मैच में भारत लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच और अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 420 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल के अर्धशतकों के बावजूद 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई। भारत की पारी शुरू होने से पहले उस समय विश्व क्रिकेट में एक बहस छिड़ गई कि क्यों इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी को घोषित ना करते हुए टीम के ऑलआउट होने तक का इंतजार किया।
#IndiavsEngland #JoeRoot #RishabhPant